पल्स पोलियो सम्बन्धी बैठक सम्पन्न

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामजी पाण्डेय की अध्यक्षता में गत सायं पल्स पोलियो सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 15 सितम्बर 2019 से 23 सितम्बर 2019 तक भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान पूर्व चक्रो की भाँति चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त अभियान मंे 0-5 वर्ष के बच्चों का लक्ष्य 693481 रखा गया है, जनपद में कुल 1926 बूथांे की स्थापना की गयी है तथा 5778 बूथ वैक्सीनेटर लगाये गये है। छूटे हुये बच्चो को दिनांक 16 सितम्बर, 2019 से 23 सितम्बर, 2019 तक 1359 टीमों द्वारा कुल 717681 आवासों को आच्छादित कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलायी जा रही है।
बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी, एस0एम0ओ0, डब्लू0एच0ओ0 एवं डी0एम0सी0 यूनिसेफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें सामु0स्वा0केन्द्र, बदलापुर टीम-39, सामु0स्वा0केन्द्र डोभी टीम-9 में रिपीट एक्टीविटी करायी गयी एवं कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर टीम सुपरवाइजरों के उक्त अवधि का मानदेय/वेतन बाधित किया गया। सामु0स्वा0केेन्द्र डोभी एवं केराकत पर्यवेक्षण कार्य हेतु लगाये गये सुपरवाइजर को पर्यवेक्षण कार्य न करने हेतु उक्त अवधि का मानदेय/वेतन बाधित किया गया।