जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता मे जिला स्वच्छता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होने कहा कि 02 अक्टूबर तक जनपद को ओडीएफ घोषित किया जाना है जिसे स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिया कि प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए आमजन को जागरूक करें। उन्होने कहा कि जिन अपात्र व्यक्तियो द्वारा गलत तरीके से शौचालय बनवाया गया है उन्हे नोटिस जारी कर धन की रिकवरी कराये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने कहा कि समस्त बीडीओं ग्राम सभा की बैठकों में प्लास्टिक के प्रयोग की समीक्षा की जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सालिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेन्ट के लिए गढढे बनवाये जाये। सार्वजनिक जगहों पर डस्टविन लगवाने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिया। सफाई कर्मियों एवं ग्राम प्रधानों को प्लास्टिक अपशिष्ट के सम्बन्ध में प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र ने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानो के प्रधानाचार्य/ प्राचार्याे को अवगत कराया है कि पूर्वदशम/दशमोत्तर के छात्र/छात्राओं का आंनलाइन आवेदन पत्र अग्रसारित करने की तिथि पूर्वदशम हेतु 24 सितम्बर 2019 एवं दशमोत्तर हेतु 24 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गयी है।
उन्होने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्याे/प्राचार्यो को निर्देशित किया है कि विद्यालय द्वारा अवशेष अग्रसारित छात्रो का आंनलाइन फाइनल रूप से सबमिट किये गयंे आवेदन पत्रो की रिसीविंग/वेरीफिकेशन तथा निरस्त की कार्यवाही शिक्षण संस्थान द्वारा परीक्षणोपरान्त पात्र आवेदन पत्रो को डिजिटली हस्ताक्षर सहित निर्धारित तिथि तक समस्त अनुलग्नको/पत्रजातों सहित अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्राचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी का होगी।
जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न