डीएम ने किया कैसरगंज के कटान प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

बहराइच 20 सितम्बर। तहसील प्रशासन कैसरगंज तथा बाढ़ खण्ड के अधिकारियों के साथ तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत मंझारा तवक्कली के मजरा भिरगुपुरवा व राजस्व ग्राम ग्यारह सौ रेती के कटान प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज रामजीत मौर्य ने बताया कि कटान के कारण जिन लोगों के मकान कट गये हैं उन्हें गृह अनुदान की धनराशि प्रेषित कर दी गयी है। श्री मौर्य ने बताया कि भिरगुपुरवा में 15 तथा ग्यारह सौ रेती में 03 मकान कटान के कारण प्रभावित हुए हैं। एसडीएम ने यह भी जानकारी उपलब्ध करायी कि भिरगुपुरवा के 90 किसान भी प्रभावित हुए है। इस सम्बन्ध में श्री कुमार ने निर्देश दिया कि तत्काल क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि प्रभावित किसानों को मुआवज़ा दिलाया जा सके। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद बाढ़ खण्ड के अधि.अभि. शोभित कुशवाहा अधिकारियों को निर्देश दिया कि भिरगुपुरवा व ग्यारह सौ रेती को कटान से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शासन का प्रस्ताव भिलवायें।